जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने बल्ह निवासी 21 वर्षीय युवक से 11.42 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम के एएसआई शेर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर मौजूद थे। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर 21 वर्षीय धनदेव पुत्र पीरु राम गांव दौहन्दी डाकघर नागचला तहसील बल्ह जिला मंडी के कब्जा से 11.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।