मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के 20 आवेदन वित्त पोषण के लिए अनुमोदित।

लगभग 4 करोड़ 96 लाख रुपये के निवेश के हैं प्रस्ताव

हमीरपुर 03 मार्च। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक उपायुक्त देबश्वेता बनिक की अध्यक्षता हुई। बैठक में समिति ने 21 आवेदनों पर चर्चा की और इनमें से 20 प्रस्तावों को बैंकों से वित्त पोषण के लिए अनुमोदित कर दिया। जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के बाद इन्हें अब बैंकों को भेजा जाएगा।
इन परियोजनाओं में लगभग 4 करोड़ 96 लाख रुपये का निवेश प्रस्तावित है और इनमें लगभग 74 लोगों को प्रत्यक्ष रोजग़ार का प्रावधान होगा। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत इन उद्योगों को लगभग 98 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी। उपायुक्त ने जिला के सभी बैंकों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के मामलों को तुरंत निपटाने तथा आवेदकों को उदारता से ऋण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विजय चौधरी, अन्य विभागों तथा जिला अग्रणी बैंक के अधिकारी भी उपस्थित थे।