हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में 1 अक्तूबर, 2023 रविवार को वार्षिक
पारितोषिक समारोह सालाना उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अंकिता चौहान, जो असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ एनेस्थीसिया एनेस्थीसिया (आईo जीo एमo सीo शिमला) जो कि इसी विद्यालय की वर्ष 2004 में 12वीं की छात्रा रही है व डॉक्टर अमित चौहान (आईo जीo एमo सीo शिमला) बतौर मुख्यातिथि रहे। यह सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि अंकिता चौहान व डॉक्टर अमित चौहान के साथ-साथ विद्यालय चेयरमैन आरo सीo लखनपाल, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती चंद्रप्रभा लखनपाल, निदेशक श्री पंकज लखनपाल, विद्यालय प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती नैना लखनपाल तथा अकादमिक प्रधानाचार्या डॉo हिमांशु शर्मा तथा उपप्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। माननीय मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक तथा उत्साहवर्धक भाषण द्वारा अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने पांच बिंदुओं पर प्रकाश डाला हर समय प्रयत्नशील रहना, मार्ग से न भटकना, लक्ष्य निर्धारित करना, सही मार्ग अपनाना, आराम त्याग कर मेहनत करना, साथ ही उन्होंने विद्यालय द्वारा चलाए गए सेवा कार्यक्रम की भी सराहना की। स्कूल हैड गर्ल ने सम्माननीय मुख्य अतिथि के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस उत्सव में कई सारे रंगारंग कार्यक्रमों ने अभिभावकों व दर्शकों का दिल मोह लिया। जहां एक ओर सरस्वती वंदना ने भारतीय धार्मिक संस्कृति की झलक दिखाई वहीं दूसरी ओर वेस्टर्न डांस, अशोका द ग्रेट (एपिक डांस) ने अभिभावकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं देशभक्ति गाने, पंजाब के गिद्दे का भांगड़े तथा हिमाचल की नाटी जैसे कार्यक्रमों ने उत्सव को चार चांद लगा दिए। इसके पश्चात सालाना रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कक्षा बारहवी के विद्यार्थियों ने संपूर्ण वर्ष का विवरण प्रस्तुत किया। माननीय मुख्य अतिथि व विद्यालय प्रधानाचार्या द्वारा विद्यार्थियों को वार्षिक पारितोषिक वितरित करते हुए बैंड-1 के लगभग 250 छात्रों को पुरस्कृत किया। उत्सव के अंत में विद्यार्थी एंकर ने सभी का धन्यवाद करते हुए समारोह का समापन किया। संपूर्ण कार्यक्रम की देखरेख विद्यालय समन्वयक श्रीमती कंचन लखनपाल तथा इवेंट मैनेजर श्रीमती पूजा ठाकुर की अध्यक्षता में की गई। विद्यालय प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती नैना लखनपाल जी ने सभी अध्यापकों के
सराहनीय प्रयास के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी।