दीक्षांत समारोह में 259 मेधावी डिग्री व पदक से सम्मानित
नीति आयोग के सदस्य प्रो विनोद पॉल मुख्यातिथि, तकनीकी शिक्षा मंत्री रहे विशेष अतिथि
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल एवं तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में पांचवां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य प्रो विनोद कुमार पॉल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि हिमाचल सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी विशेष अतिथि रहे। समारोह में भोरंज के विधायक एवं तकनीकी विवि शासक मंडल सदस्य सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील कुमार शर्मा व एनआईटी हमीरपुर के निदेशक एवं शासक मंडल सदस्य हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने 110 मेधावियों को पदक सहित कुल 259 मेधावियों को डिग्री देकर सम्मानित किया। जिसमें स्नातक व स्नातकोत्तर के 59 को स्वर्ण और 51 मेधावियों को रजत पदक वितरित किए गए। दीक्षांत समारोह में जिन अभ्यर्थियों को पदक और डिग्री वितरित की गई, जिसमें 162 छात्राएं और 97 छात्र शामिल है। इससे पूर्व तकनीकी विवि के कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर की अगुवाई में दीक्षांत समारोह की शैक्षणिक शोभायात्रा निकाली गई। उसके बाद राज्यपाल व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर दीक्षांत समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने समारोह के सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। समारोह में राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर, तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव, वित्त अधिकारी केके शर्मा सहित शैक्षणिक परिषद के सदस्यों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के अधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहे।