हिम अकादमी विकास नगर में 32वें बाल विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ, 70 विद्यालयों के 292 विद्यार्थियों ने लिया भाग
हमीरपुर: हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर में 32वें जिला स्तरीय बाल विज्ञान
सम्मेलन का भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में 70 विद्यालयों के 292 विद्यार्थियों
ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री सुनील शर्मा
ने शिरकत की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सी०एस०सी० अध्यक्ष श्री
विकास शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती गरिमा शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सांझा की।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में जूनियर, सीनियर और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर विभिन्न
प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने साइंस क्विज, स्किट ,मैथ्स
ओलिंपियाड, निबंध लेखन और स्लोगन लेखन जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया। इन
प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों की वैज्ञानिक सोच, गणितीय कौशल और रचनात्मकता को
बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के, चेयरमैन श्री
आर.सी. लखनपाल और वाइस चेयरपर्सन श्रीमती चंद्रप्रभा लखनपाल ,विद्यालय निदेशक श्री
पंकज लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉक्टर हिमांशु शर्मा, विद्यालय समन्वय श्रीमती
कंचन लखनपाल, श्रीमती मनीषा मरवाह तथा श्रीमती विनीता गुप्ता भी उपस्थित रही।
उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में
सहायक होते हैं और उनके भीतर नई संभावनाओं को जागृत करते हैं।