Homeदेशहिमाचलहैप्स के वार्षिकोत्सव-2 में 331 मेधावियों को किया सम्मानित

हैप्स के वार्षिकोत्सव-2 में 331 मेधावियों को किया सम्मानित

हैप्स के वार्षिकोत्सव-2 में 331 मेधावियों को किया सम्मानित

24 नवंबर 2024 (रविवार): हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर में आयोजित वार्षिकोत्सव को बड़े
धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डा० रोहित शर्मा (एस० डी० एम० सुजानपुर हिम अकादमी हीरानगर के पूर्व छात्र) ने मुख्य
अतिथि के रूप में शिरकत की और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। साथ ही, विद्यालय के
चेयरपर्सन प्रो० श्री आर. सी. लखनपाल, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती चंद्रप्रभा लखनपाल, निदेशक श्री पंकज
लखनपाल, प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा, और
उपप्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार, छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री संजीव ठाकुर और उपाध्यक्ष श्री कमल
सिंह ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से अभिभावकों और छात्रों
का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यालय द्वारा किए जा रहे समाजसेवा कार्यों की भी सराहना की। इस
अवसर पर विद्यालय के "हैड बॉय रिषित शर्मा ने मुख्य अतिथि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए दर्शकों
को उनके व्यक्तित्व से अवगत कराया। इस खास अवसर पर छात्रों ने अपने बहुआयामी कौशल का प्रदर्शन
किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा आठवीं की छात्राओं ने
गणेश वंदना से की जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली ।गणेश वंदना के पश्चात कक्षा
दसवीं की छात्राओं ने शिव वंदना की प्रस्तुति देकर सारे वातावरण को भक्तिमय बना दिया । कक्षा 8वीं के
छात्रों (लड़के और लड़कियों) ने ‘एक नई सुबह ‘ थीम पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन
जीत लिया। इसके बाद 11वीं कक्षा की छात्राओं ने "एकलव्य (महाकाव्य)" पर आधारित अद्भुत प्रस्तुति दी।
स्किट और राग जौनपुरी की प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नाट्य प्रस्तुति और
संगीत की अनूठी झलक देखने को मिली। 7वीं कक्षा के छात्रों ने "सरदार भगत सिंह" पर आधारित एक
प्रेरणादायक प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। लड़कों और लड़कियों ने अपनी-
अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। विशेष आकर्षण 'यूवी एक्ट' और 'लकी डिप'
रहा, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कक्षा सातवीं, आठवीं और
दसवीं के छात्रों यशवर्धन, सुधीक्षा, वाणी और विशेष ने पूरे वर्ष की उपलब्धियों और गतिविधियों का
विवरण दिया । इसके साथ ही लगभग 331 मेधावी छात्रों को प्रधानाचार्या और मुख्य अतिथि ने पुरस्कार
देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों ने खूबसूरती से किया, जिससे उनकी कुशलता और आत्मविश्वास झलक
रहा था। उत्सव के अंत में “हैड गर्ल”आराध्य शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए समारोह का समापन
किया ।इस आयोजन को सफल बनाने में श्रीमती कंचन लखनपाल ,श्रीमती मनीषा मारवाह, श्रीमती
विनीता गुप्ता ,इवेंट मैनेजर श्रीमती पूजा ठाकुर, डिप्टी इवेंट मैनेजर श्री मती सीमा देवी और नृत्य- संगीत
विभाग का अहम योगदान रहा ।हिम अकादमी पब्लिक स्कूल का यह वार्षिकोत्सव छात्रों और दर्शकों के लिए
एक यादगार अनुभव बन गया। प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल ने इस कार्यक्रम के सफल समापन के
लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!