हिम अकादमी पब्लिक स्कूल के 39 विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में प्राप्त किया गोल्ड ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के विद्यार्थियों ने एस.ओ.एफ इंटरनेशनल इंग्लिश
ओलंपियाड (आई. ई. ओ) 2024-25 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंकों के साथ सफलता प्राप्त करते हुए
कुल 39 गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस और 5 गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन अपने नाम किए।इस
प्रतिष्ठित ओलंपियाड में अर्श शर्मा, वंशिका कटोच, शाश्वत शर्मा, अर्शिया सिंह चौहान और
यादवी ने अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन अर्जित
किया। वहीं, भव्यता जरियाल, एकाक्ष ठाकुर, अर्नव डोगरा, आयन भारद्वाज, विराट सिंह चौहान,
यशवी साहा, कौस्तुभ कंवर, आर्यन शर्मा, शाद आलम, अनन्या शर्मा, मयंक शर्मा, अर्जुन आर्या,
वैष्णवी ठाकुर, चिन्मय, अक्षर दिवान, सृजन पंडित, शनाया शर्मा , तन्मय पंडित, शम्भवी सेन,
सूर्यांश शर्मा, इनाक्षी कौंडल, मैमुना मुबाशिर, अभय राजटा और श्रेया कौशल, अर्शिया शर्मा,
सरस, कनिका कौशल, युविका नंदा, नव्या शर्मा, मान्या मंधोत्रा, काव्या सिंह, अनिका शर्मा,
कनव शर्मा, कुणाल रांगड़ा, आद्विक शर्मा, इवियाना राज सिंह, गौरन्वी शर्मा, क्षितिज ठाकुर,
अचिंत्य शर्मा सहित कई विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस जीतकर विद्यालय को
गौरवान्वित किया। विद्यालय की विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ.
हिमांशु शर्मा और शिक्षकों ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए सम्मानित किया और साथ
ही उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम
है और यह उनकी प्रतिभा का प्रमाण है। विद्यालय प्रबंधन ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए सभी
विद्यार्थियों और समस्त अंग्रेजी विभाग के अध्यापकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएँ दीं।