अभिलाषी विश्वविद्यालय के 6 छात्र जस्ट डायल कंपनी में देंगे अपनी सेवाएं।

Description of image Description of image

अभिलाषी विश्वविद्यालय के 6 छात्र जस्ट डायल कंपनी में देंगे अपनी सेवाएं।

अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक, मंडी, हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत चल रहे एम.बी.ए., एमएससी जूलॉजी, एमएससी एग्रीकल्चर कोर्स के अंतिम सेमेस्टर के 6
छात्र जस्ट डायल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी  में नौकरी के लिए चयनित हुए हैं।
अभिलाषी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर ट्रेनिंग व प्लेसमेंट डॉ शैम्पी दुग्गल ने बताया की जस्ट डायल कंपनी द्वारा छात्रों का चयन टेक्निकल व एच.आर. राउंड के बाद किया गया। सभी चयनित छात्रों को कंपनी द्वारा ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए हैं। जिसमें चयनित छात्रों को सालाना 3 लाख तक के पैकेज ऑफर किए गए हैं।
चयनित छात्र जस्ट डायल में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, सर्टिफाइड इंटरनेट कंसलटेंट व टेलीमार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर अपनी सेवाएं देंगे।
इन सभी छात्रों को अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई के दौरान ही जॉब मिल गई।  इस प्लेसमेंट ड्राइव में जस्ट डायल कंपनी द्वारा एमबीए कोर्स के छात्र जिसमें पोशाली, करण, धीरज, अमन ठाकुर, एमएससी जूलॉजी से इंदु बाला व एमएससी एग्रीकल्चर से ललित कुमार को चयनित किया गया। अभिलाषी विवि के वाइस चांसलर प्रोफेसर एच. के. चौधरी ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया की इस महीने विश्व प्रख्यात कंपनियां अभिलाषी विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा ले रही हैं। जिसमें विवि के विभिन्न विभागों के छात्रों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया की अभी हाल ही में विवि के मैनेजमेंट, जूलॉजी व मैथमेटिक्स विभाग के 18 छात्र कैंपस प्लेसमेंट द्वारा जॉब के लिए चयनित हुए हैं।
इस मौके पर अभिलाषी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ आर. के. अभिलाषी, प्रो चांसलर डॉ एल.के.अभिलाषी, वाइस चांसलर प्रोफेसर एच. के. चौधरी, रजिस्ट्रार डॉ कपिल कपूर, जीनीयस एजुकेशन सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ  नर्वदा अभिलाषी, अभिलाषी एजुकेशन सोसाइटी की वाइस चेयरपर्सन डॉ प्रोमिला अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार ने सभी चयनित छात्रों व उनके अभिभावकों, विभाग के प्रोफेसरों व प्लेसमेंट सेल को बधाई दी है।