Radha Swami डेरा में सत्संग सुनने जा रहे थे 61 लोग,बस में लगी भीषण आग , पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा के फतेहाबाद जिले में रविवार तड़के एक भीषण अग्निकांड हुआ, जब 60 श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लग गई। हादसा गांव बड़ोपल और गांव धांगड़ के बीच हाईवे पर स्थित होटल कमल कीकू के पास हुआ। बस के पिछले पहिए से अचानक धुंआ निकलने लगा, जिसे देख कर ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और सभी सवारियों को तुरंत उतार लिया। इसके बाद बस पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई और जलकर राख हो गई।
गनीमत रही कि ड्राइवर ने वक्त रहते बस को खड़ा कर दिया, अन्यथा सभी सवारियों की जान जा सकती थी। बस में सवार सभी लोग हिसार के आजाद नगर के निवासी थे और वे सिरसा स्थित राधा स्वामी डेरे में हो रहे सत्संग समारोह में शामिल होने जा रहे थे। आग लगने के बाद यात्रियों ने आपस में मिलकर एक-दूसरे की मदद की और ड्राइवर का आभार व्यक्त किया, क्योंकि उसकी सूझबूझ के कारण सभी की जान बच पाई।
फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन दमकल वाहन के आने से पहले ही बस जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड की देरी पर यात्रियों ने नाराजगी जताई, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और सवारियों को अन्य ट्रैवल एजेंसी की बस में बैठाकर सिरसा भेजा।
यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु राधा स्वामी डेरा सिकंदरपुर के सालाना सत्संग और भंडारे में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहे थे।