साईं विजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन

आज 23 सितंबर 2023 से चले हुए एन एस एस के सात दिवसीय कैंप का समापन हो गया इस कैंप में 35 वालंटियर ने भाग लिया और समापन समारोह के मुख्य अतिथि विक्रम सिंह ठाकुर कमांडेंट सीआरपीएफ ने रहेl इस मौके पर एनएसएस के बुलेटिन ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया उसके बाद बैजेस लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया एनएसएस वॉलंट्रियस की तरफ से अनन्या बनयाल ने अपने 7 दिनों के एक्सपिरिएंसेस मुख्य अतिथि के समक्ष रखें और कहा कि भाईचारे की भावना बड़ी और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला एन एस एस ऑर्डिनेटर संतोष कुमारी ने सारे एनएसएस कैंप की रिपोर्ट मुख्य अतिथि के समक्ष रखी बच्चों को इस कैंप का बहुत लाभ होने की बात कही वहीं स्कूल के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और साथ ही बच्चों को इस प्रकार एन एस एस की गतिविधियों सीख को अपने जीवन में उतरने की बात कही वहीं मुख्य तिथि महोदय ने बच्चों को बहुत अच्छे तरीके संबोधित करते हो कहा कि आप यहां से जो सीख कर जाते हैं वही जिंदगी के आपका असली पैमाने तय करते हैं आपको बढ़-चढ़कर भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए पुरजोर मेहनत करनी चाहिए और अपना टारगेट तय करके उसके पीछे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए तभी जाकर आप मंजिल पाएंगे और उसके लिए एन एस एस आप को रास्ता दिखाया है बेस्ट वालंटियर अंजली धीमान एवं निखिल शर्मा को चुना गया और इनको मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस कैंप में सभी बच्चों ने कुआंए , मंदिर की, रास्तों की सफाई एवं स्कूल कैंपस को साफ सुथरा बनाए और सुख शांति से यह संपन्न हो गया