Homeहिमाचलअग्निशमन एनओसी के लिए 9 को सुजानपुर, 15 को हमीरपुर में लगेगा...

अग्निशमन एनओसी के लिए 9 को सुजानपुर, 15 को हमीरपुर में लगेगा खुला दरबार .

हमीरपुर 03 जून। किसी संस्थान, स्कूल, होटल और अन्य बहुमंजिला भवनों तथा पेट्रोल पंपों इत्यादि के लिए अग्नि सुरक्षा से संंबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने और इस प्रमाण पत्र के संंबंध में लोगों के मार्गदर्शन के लिए अग्निशमन विभाग जिला हमीरपुर के प्रत्येक उपमंडल के अग्निशमन केंद्र या चौकियों में खुले दरबार आयोजित करने जा रहा है।
गृह रक्षा दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कमांडेंट सुशील कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में 9 जून को सुजानपुर उपमंडल के लिए अग्निशमन चौकी सुजानपुर में और 15 जून को हमीरपुर उपमंडल के लिए अग्निशमन केंद्र हमीरपुर में खुला दरबार लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर किसी संस्थान, स्कूल, होटल, पेट्रोल पंप या अन्य बहुमंजिला भवनों के मालिकों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने में कोई समस्या आ रही है या उन्हें इससे संबंधित कोई जानकारी अथवा मार्गदर्शन चाहिए तो वे इन खुले दरबारों में अपना पक्ष रख सकते हैं। कमांडेंट ने संबंधित लोगों से इन खुले दरबारों का लाभ उठाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!