HomeUncategorizedऐसे गांव की कहानी, जहां कूड़े के बदले मिलता है सोना।

ऐसे गांव की कहानी, जहां कूड़े के बदले मिलता है सोना।

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के सादीवाड़ा गांव में आपको कई लोग कूड़ा बीनते और सफ़ाई करते नज़र आ जाएंगे.लेकिन इस सफ़ाई के पीछे एक अलग तरह का आइडिया है.गांव के सरपंच को आइडिया आया कि तेज़ी से फैलते हुए कूड़े को अगर काबू करना है तो कुछ करना होगा. उन्होंने कहा कि जो सबसे ज़्यादा कूड़ा लाएगा, उसे सोने का सिक्का दिया जाएगा.ये आइडिया काम कर गया और गांव के लोगों ने कचरा बीनना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे ये गांववालों की आदत बनने लगी. और अब गांव में बड़ा बदलाव आ रहा है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!