Homeहिमाचलआभा प्रकाश सामटा बनीं मोस्ट विवेशियस 'मिस हिमाचल': हमीरपुर में 3 दिन...

आभा प्रकाश सामटा बनीं मोस्ट विवेशियस ‘मिस हिमाचल’: हमीरपुर में 3 दिन तक चली प्रतियोगिता, सोलन की मन्नत शर्मा रहीं फर्स्ट रनरअप

मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल-2023 सीजन-7 में आभा ने पहला स्थान पाकर जिला शिमला के चौपाल का नाम चमकाया है। शिमला के दूर-दराज क्षेत्र चौपाल की 19 वर्षीय आभा वर्तमान में बिजनेस की पढ़ाई दिल्ली में कर रही है साथ में फैशन मॉडल भी है। बसंत रिर्जार्ट हमीरपुर में 3 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 39 युवतियों ने भाग लिया था। जिनमे से 13 युवतियां फाइनल राउंड में सेलेक्ट हुई। वही इस प्रतियोगिता में सोलन जिले की 23 वर्षीय मन्नत शर्मऻ ने दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि शिमला की 19 वर्षीय जागृति शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में अकांक्षा कुमारी मोस्ट एडवेंचरस, श्रुती शर्मा मोस्ट स्टाइलिश, मन्नत शर्मा मोस्ट चार्मिंग, उर्वसी चौहान मिस गॉजियस, चांदनी शर्मा मोस्ट फैशनेबल और आरुषी सूद मोस समालिंग के खिताब से नवाजा गया है। अपनी जीत दर्ज करने पर आभा ने कहा कि प्रतियोगिता रोमांच से भरपूर थी। इस दौरान ब्यास नदी में राफ्टिंग करना और रात जंगल में टैंट में बिताना दिल में बैठे डर को जीतने जैसा था। आभा ने कहा कि युवतियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। पूर्व मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल 1st रनरप और 2nd रनरप ने विजेता को ताज पहना कर ताज के साथ जुड़ी जिम्मेदारी की चर्चा भी की। प्रतियोगिता में फिल्म निर्माता एवं लेखक राजेंद्र राजन, प्रवक्ता पारुल तरुण शर्मा, फैशन डिजाइनर पूनम पटियाल और टीना आज़ाद और महत आकांक्षा ने जज की भूमिका निभाई। इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा व उनकी धर्म पत्नी स्वाति शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!