Homeदेशकंटीली तारें लगाने के विवाद में महिला सहित पांच घायल

कंटीली तारें लगाने के विवाद में महिला सहित पांच घायल

बेसहारा पशुओं (Helpless Animals) से अपनी फसलों को बचाने के लिए किसानों द्वारा खेतों के चारों और कंटीली तारें लगाई जा रही है। ऐसे ही कंटीली तारें लगाने के एक मामले में गांव कीकरखेड़ा में दो किसानों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। Abohar News

सरकारी अस्पताल में दाखिल सूबा सिंह पुत्र धर्म सिंह व जगजीत सिंह पुत्र सूबा सिंह ने बताया कि आज सुबह वह अपने खेत के चारों ओर कंटीली तारें लगा रहा था कि पड़ोसी खेत मालिक ने उससे विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट की। जबकि इसी मामले में दूसरे पक्ष के हरमन पुत्र गुरमेल सिंह, नवजोत पुत्र गुरमेल सिंह ने बताया कि उक्त पड़ोसी अपने खेत की बजाए मेरे हिस्से के खेत में तारबंदी कर रहे थे। इस बारे में जब उसने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान बीच बचाव में जब उनकी मां हरजीत कौर आई तो उन्होंने उससे भी मारपीट की। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सभी घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं और मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!