HomeऑटोNew Electric Four-Wheeler: महिंद्रा ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर, कीमत...

New Electric Four-Wheeler: महिंद्रा ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर, कीमत सिर्फ 7.52 लाख!

New Electric Four-Wheeler: महिंद्रा ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर, कीमत सिर्फ 7.52 लाख!

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड ने अपनी नई इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर महिंद्रा ज़ीओ लॉन्च कर दी है। यह इलेक्ट्रिक वैन दो वैरिएंट में आती है – डिलीवरी वैन और पिकअप। इसकी शुरुआती कीमत 7.52 लाख रुपये है।

महिंद्रा ज़ीओ की खूबियां:

· दो बैटरी ऑप्शन – 18.3 केडब्ल्यूएच और 21.3 केडब्ल्यूएच

· 160 किमी की रियल वर्ल्ड रेंज

· 41 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 114 एनएम के पीक टॉर्क

· 60 किमी/घंटा की टॉप स्पीड

· 2500 एमएम का लंबा व्हीलबेस और 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस

· डीसी फास्ट चार्जर के साथ 60 मिनट में 100 किमी की रेंज

· ऑन-बोर्ड 3.3 किलोवाट होम चार्जर और फास्ट एसी चार्जर

· आईपी67 रेटिंग वाला बैटरी पैक और हिल होल्ड असिस्ट फीचर

· 765 किलोग्राम तक की पेलोड कैपेसिटी और महिंद्रा एनईएमओ टेलीमैटिक्स सिस्टम

· ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडीएएस फीचर्स

· दो ड्राइविंग मोड्स – ईको और पावर

· 1.5 लाख किलोमीटर या 7 साल की वारंटी

महिंद्रा ज़ीओ डीजल स्मॉल कमर्शियल व्हीकल की तुलना में 7 साल में 7 लाख रुपये तक की बचत कर सकती है, यानी हर साल 1 लाख रुपये की बचत। Read More Artical

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!