परिवहन निगम के चालको सें 29 मई तक वार्ता करे सरकार , अन्यथा 30 मई को काम छोड आंदोलन पर जाएंगे।

जोगिंद्रनगर परिवहन डिपो के अंर्तगत चालक संगठन के कर्मचारियों ने सोमवार दोपहर को गेट मिटिंग का आयोजन किया । जिसमें चालकों के रात्री भत्ते, ओवर टाईम के शीघ्र भुगतान की मांग की मांग सरकार से कि गई । चालकों के इस जागरण अभियान के तहत चाले संघ के प्रदेशाध्यक्ष मिलाप चंद चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार व प्रबंध निदेशक 29 मई तक चालक संगठन से बातचित कर हल निकाले अन्यथा 30 मई तक प्रदेश के सभी चालक काम छोडो आंदोलन पर चले जाएंगे।

जिसकी सारी जिमेवारी सरकार की होगी । इस गेट मिटिंग के दौरान प्रदेषाध्यक्ष मिलाप चौधरी ,मुख्य सलाहकार सुरेश ठाकुर, प्रदेश कार्यकारणी के उपाध्यक्ष जनक सिहं , मंडलीय कार्यकारणी के बद्रीनाथ भरमौरी, धर्मशाला मंडल के सचिव अरूण कुमार , हमीरपुर के सचिव मनमोहन व चम्वा डिपों के प्रधान ओम शंकर विशेष रूप से उपस्थित थे।