महंगी हो जाएगी 5.99 लाख की ये SUV, जानिए क्यों
निसान मोटर इंडिया जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी लगभग 2% तक कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है, जिसके चलते कंपनी की पोर्टफोलियो में शामिल मैग्नाइट SUV भी महंगी हो जाएगी। यह SUV देश के सबसे सस्ते सब-4 मीटर सेगमेंट की कारों में से एक है, और 31 अक्टूबर को चल रहे इंट्रोडक्ट्री ऑफर का समापन हो जाएगा। इस SUV की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है। अगर कंपनी इसकी कीमत में 2% की बढ़ोतरी करती है, तो इसे खरीदने पर 12,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है।
मैग्नाइट SUV के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। पहला इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा इंजन 6-स्पीड MT या CVT के साथ उपलब्ध है। इस SUV पर कंपनी 3 साल या 1 लाख किमी की वारंटी भी देती है, और इसकी 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी है।
फीचर्स की बात करें तो मैग्नाइट में वायरलेस चार्जर, अराउंड व्यू मॉनिटर, नई i Key, वॉक अवे लॉक, और रिमोट इंजन स्टार्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा, इसमें क्लीन एयर के लिए एडवांस एयर फिल्टर और ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM (Inside Rear-View Mirror) जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग समेत कई अन्य सुरक्षा फीचर्स भी मौजूद हैं। भारत में इस SUV का मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से है।
विदेशी बाजार में भी बढ़ी मांग निसान ने हाल ही में अपनी ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ फिलॉसफी के तहत निसान मैग्नाइट SUV का निर्यात दक्षिण अफ्रीका के लिए शुरू किया है। अक्टूबर 2024 में नई मैग्नाइट की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने घोषणा की थी कि इस SUV का उत्पादन चेन्नई में स्थित निसान के अलायंस जेवी प्लांट में होगा। दक्षिण अफ्रीका इसके लिए पहला देश बना है, जहां इस SUV का निर्यात किया गया है, और यहां से 2700 से ज्यादा यूनिट्स का निर्यात भी किया जा चुका है।
निसान मैग्नाइट ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के विजन का अहम उदाहरण है। दिसंबर 2020 में लॉन्च होने के बाद से अब तक इस SUV की 1,50,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं, और यह भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक मजबूत पहचान बना चुकी है।