कामगार कल्याण बोर्ड 8-9 को धौलासिद्ध में लगाएगा जागरुकता एवं पंजीकरण शिविर
हमीरपुर 07 नवंबर। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम मजदूरों तक पहुंचाने के लिए बोर्ड की ओर से कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 8 और 9 नवंबर को धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना स्थल पर जागरुकता एवं पंजीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा।
श्रम कल्याण अधिकारी रश्मि कुमारी ने बताया कि श्रमिकों के कल्याण के लिए हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी श्रमिकों को बोर्ड में अपना पंजीकरण करवाकर इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों की सुविधा के लिए बोर्ड की ओर से समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम एवं पंजीकरण शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।
रश्मि कुमारी ने बताया कि धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना स्थल पहले भी जागरुकता एवं पंजीकरण शिविर लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण से छूटे परियोजना के अन्य कामगारों को भी कवर करने के लिए 8 और 9 नवंबर को शिविर आयोजित किया जा रहा है।