जानकारी के अनुसार बंजार उपमंडल मुख्यालय में ढोरू रोपा के समीप पुलिस दल गश्त पर था। इसी दौरान एक वाहन की शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर वाहन चालक के कब्जे से 235 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके चलते पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की राजेश कुमार (30) पुत्र रवि कुमार निवासी गांव व डाकघर मौहल जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।