दी कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक ब्रांच कुठेडा़ ग्राम पंचायत कुठेडा़ में प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए शिविर आयोजित किया गया !
कुठेडा़ हमीरपुर 19 नवम्बर 2023 (रांगडा़ जी) दी कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक ब्रांच कुठेडा़ ग्राम पंचायत कुठेडा़ के निवासियों और कर्मियों को प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन करने में मदद के लिए ग्राम पंचायत भवन कुठेडा़ के द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया ! यह शिविर दी कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक ब्रांच कुठेडा़ सहयोग से 19 नवम्बर 2023 को एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया ! भारत के प्रधान मंत्री ने आज (09 मई 2015) को दो योजनाएं प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजनाएं आरंभ की हैं ! दोनों योजनाएं एक वर्ष की बीमा सुरक्षा की होगी और इनका हर वर्ष नवीकरण करना होगा ! प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना रु. 2.00 लाख की कुल कवरेज प्रदान करेंगी ! जहां प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में, किसी भी कारण से मृत्यु हो जाने पर, 18-50 की आयु समूह के सभी बचत खाताधारक शामिल होंगे, वहीं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में दुर्घटना में अशक्तता अथवा मृत्यु होने पर, 18-70 से आयु समूह के सभी बचत खाता धारक शामिल होंगे ! प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की किस्त प्रतिवर्ष रु. 436/- और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना की रु. 20/- प्रति वर्ष है ! शिविर कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक ब्रांच कुठेडा़ के शाखा प्रबंधक अंजू वाला ने लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ! इस मौक़े पर ग्राम पंचायत प्रधान सतपाल सिंह, पंचायत सचिव मनोहर लाल,बैंक कर्मचारियों में प्रदीप कुमार,विपन कुमार,देव दत्त,राम कृष्ण और ग्रामीणों में सुभाष चन्द,डॉक्टर हेम राज जसवाल,पंडित देव दत्त,सुभाष चन्द रांगडा़,पूनमा देवी रांगडा़,और विकी वनीता,शिवानी,पूनम सोनी,मनोज शर्मा आदि लोग मौजूद थे