साईं विजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में आज 10 + 2 कक्षा के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह में प्लस टू कक्षा के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और + 1 के बच्चों ने इनके लिए बहुत अच्छी पार्टी का आयोजन किया l पार्टी की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन वीरेंद्र चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए की और कहा कि आज स्कूल की लाइफ का अंतिम दिन आपका है।
आपको प्रण लेना चाहिए कि आप अपने जिंदगी में बुलंदियों को छुएं और अच्छी से अच्छी जगह दाखिला पाकर अपने जिंदगी को कामयाब करें बच्चों के चौमुखी विकास के लिए स्कूल ने अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी है।
और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता देवी ने भी बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कड़े मुकाबले के बाद शेरया ठाकुर मिस फेयरवेल और प्रांजल Mr फेयर वैल चुना गया l Mr पर्सनैलिटी आकाश और मिस फेयर वेल प्रियंका देवी को चुना गया इसी प्रकार ऑलराउंडर स्टूडेंट शगुन ठाकुर को चुना गया सभी को स्कूल प्रबंधन की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं स्कूल स्टाफ की तरफ से पूजा शर्मा वाइस प्रिंसिपल आरती शर्मा अनीता ठाकुर संतोष कुमारी मीरा देवी लीला देवी सभी लोग उपस्थित रहे और इस प्रकार से यह पार्टी संपन्न हुई