रॉन्ग नंबर वाली महिला के प्यार में पागल हो गई युवती, रचा डाला ब्याह |

जमुई : जिले की रहने वाली एक महिला को रॉन्ग नंबर पर एक स्त्री से प्यार हो गया। दोनों ने घरवालों से छुपकर विवाह भी रचा ली। लेकिन जब दोनों घर से भागने की तैयारी में थे, तभी उनके साथ जो कुछ हुआ, उसे जानकार दंग रह जाएंगे। मुद्दा जमुई जिले का है। दरअसल जमुई जिले की रहने वाली कोमल कुमारी को रॉन्ग नंबर पर एक स्त्री से प्यार हो गया। करीब 7 वर्ष पहले कोमल ने किसी को टेलीफोन लगाया था, जो गलती से किसी स्त्री को लग गया। फिर दोनों के बीच बातें होने लगी और वार्ता का सिलसिला धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। 7 वर्ष तक एक दूसरे के साथ प्यार करने के बाद दोनों ने यह तय किया कि वह अपना पूरा जीवन एक साथ ही बिताएंगे और उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया, जिसकी आशा उनके परिवारवालों को नहीं थी।

दरअसल जमुई सदर थाना क्षेत्र के लखापुर गांव के रहने वाले भागीरथ सिंह की पुत्री कोमल कुमारी का प्रेम प्रसंग छपरा जिले के बभनगामा निवासी जगन्नाथ पांडेय की पुत्री सोनी कुमारी के साथ चल रहा था। इसी बीच साल 2023 में उन्होंने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाई और घरवालों से छुपकर उन्होंने विवाह रचा ली। लेकिन किसी तरह इस बात की जानकारी दोनों महिला के परिजनों को हो गई और उन्होंने उन्हें एक दूसरे से अलग कर दिया। गौरतलब है कि कोमल कुमारी की विवाह चार वर्ष पहले लखीसराय जिले के किसी गांव में एक पुरुष के साथ हुई थी और उसे एक पुत्र, एक पुत्री है। जबकि सोनी कुमारी की विवाह साल 2020 में पटना के एक पुरुष के साथ की गई थी। जिस दौरान उनकी विवाह हुई थी, उस दौरान भी वो एक दूसरे से वार्ता करते थे। लेकिन परिवार की मर्जी के विरुद्ध ना जाकर इन्होंने विवाह कर ली थी।

इसी बीच सोनी कुमारी और कोमल कुमारी ने घर से भागने का प्लान बनाया। दोनों ने अपने बच्चों को भी छोड़ दिया और परिवारवालों से दूर जाकर अपना घर संसार बसाने का निर्णय किया। सोनी छपरा में थी, उसकी प्रेमिका कोमल ने उसे टेलीफोन कर जमुई बुलाया और दोनों वहां से भाग निकलने ही वाले थे कि तभी इस बात की भनक उसके परिजनों को लग गई और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। उसे अपने साथ थाना ले आई।

बहरहाल दोनों महिला के प्रेम प्रसंग का यह मुद्दा जिले में चर्चा में बना हुआ है और पुलिस उन दोनों से पूछताछ कर रही है। कोमल और सोनी का यह बोलना है कि वह दोनों एक दूसरे के साथ ही जीवन बिताना चाहती हैं।