पटरी पर टांगे फैलाये सोया था शख़्स, समय पर ट्रैन ड्राइवर ने लगाई ब्रेक, उतर कर जगाया।

पटरी पर टांगे फैलाये सोया था शख़्स, समय पर ट्रैन ड्राइवर ने लगाई ब्रेक, उतर कर जगाया।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखा किस्सा वारयल हो रहा है. जिसमें एक शख्स रेलवे ट्रैक पर आराम करते हुए नजर आ रहा है. किस्से में शख्स बिना किसी परवाह के आराम से ट्रैक पर सो रहा है. वहीं तेज धूप से बचने के लिए इसने एक छाता भी खोल रखा है. इस व्यक्ति के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा. वायरल किस्से में बताया जा रहा है कि कैसे ये व्यक्ति आराम से छाता खोलकर ट्रैक पर सो रहा है. जबकि ट्रेन ट्रैक पर रुकी हुई है. एक कर्मचारी इसके पास गया और उसे वहां से हटने को कहा. ये किस्सा उत्तर प्रदेश का है.
किस्से को सुन कर लोगो में हंसी का माहौल बना है किस्से पर रेलवे ट्रैक से जुड़ा एक और किस्सा वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला के ऊपर से एक ट्रेन गुजर गई. दरअसल ये महिला ट्रैक पार करते हुए गिर गई. इतनी ही देर में तेज रफ्तार में वहां से एक मालगाड़ी ट्रैक पर आ गई. जान बचाने के लिए महिला बिना देरी करते हुए ट्रैक पर लेट गई. ये घटना तेलंगाना के विकाराबाद जिले के नवंदगी में एक जंक्शन की बताई जा रही है. इस घटना का किस्सा भी खूब वायरल हो रहा है.

Read More