जिला हमीरपुर के ताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति भोरंज का रहने वाला बताया जा रहा है भोरंज के ग्राम पंचायत महल गांव डूंगरी के रहने वाले सोमदत्त जिसकी उम्र 56 साल बताई जा रही है की ताल में नहाने के कारण मौत हो गई है।
पुलिस की माने तो यह व्यक्ति तालाब में नहाने के लिए उतरा लेकिन बाहर ही नहीं निकल पाया बताया जा रहा है कि सुबह के करीब यह तालाब में नहाने के लिए उतरा था लेकिन तालाब की गहराई ज्यादा होने के कारण वह तालाब में ही फस गया जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिली लोगों ने पुलिस व रेस्क्यू टीम को सूचित किया।
हैरानी की बात है कि स्थानीय लोगों के सूचित करने पर भी रेस्क्यू टीम करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची। साथ ही रेस्क्यू टीम के पास पर्याप्त मात्रा में औजार भी नहीं थे , लगभग छह घंटे बाद भी रेस्क्यू टीम शव को ढूढ़ने में नाकाम रही।
रेस्क्यू टीम के हाथ जब कुछ नहीं लगा तो स्थानीय लोगों ने सोमदत्त को ढूंढने का जिमा उठाया और तालाब में उतर गए और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर सोमनाथ की बॉडी को ताल से बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है।
अब सवाल यह है कि जब रेस्क्यू टीम को घटना के तुरंत बाद लोगों ने सूचित कर दिया था , तो करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू टीम क्यों नहीं पहुँच पायी। और अगर रेस्क्यू टीम के अधिकारी तालाब में नहीं उतर सकते थे तो विभाग ने इन कर्मचारियों को भर्ती ही क्यों किया है। फिलहाल विभाग की इस नाकामी पर स्थानीय लोगों ने अपना रोष प्रकट किया है।