ग्राम पंचायत मोरसिधी क्षेत्र में दशहरे का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। दशहरे के अवसर पर राम नाटक क्लब मोरसिधी की ओर से राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की सुंदर झांकियों के अलावा रावण दरबार की झाकिया निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ राम मंदिर बछड़ी से किया गया। और शोभायात्रा बछड़ी मसधाण,डिहर, मोरसिधी,कसोहल, से होकर दांडी दाबला और मसौर मोड़,कुठेडा तक निकाली गई।
आज रात आठ बजे राम मंदिर बछड़ी में रावण का पुतला जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक सुनील चौहान, राहुल चौहान ने बताया कि राम नाटक क्लब की ओर से हर वर्ष दशहरे के अवसर पर शोभायात्रा व रावण दहन का आयोजन होता आ रहा है। दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
दशहरे के पर्व पर हमें बुराईयों से लड़ने के लिये एक जुट होने की शपथ लेनी चाहिये। भगवान राम ने रावण का वध कर बुराई को खत्म करने का काम किया था। इसी प्रकार हमें समाज में फैली बुराईयों को दूर कर समाज का उत्थान करना चाहिये। इस अवसर
शुभम चौहान लक्ष्मण ,राघव चौहान सीता, जतिन चौहान हनुमान, रिशु चौहान राम,
राहुल चौहान, सुनील चौहान, सतीश वशिष्ठ, मदनलाल ,अजय जस्वाल ,सुमन बरुर आदि मौजूद रहे।