पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से हमीरपुर में शनिवार को निकली गई रैली।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से हमीरपुर बाजार में शनिवार को विभिन्न स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक किया । स्कूली छात्रों ने गांधी चौक से लेकर भोटा चौक तक पूरे बाजार में नारे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।

रैली में भाग लेने वाले छात्रों ने बताया कि पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज एक दिन पहले ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया है जिसमें बच्चों ने बढचढ कर हिस्सा लिया है।

वहीं स्कूल प्रिंसिपल वाटिका ने बताया कि पर्यावरण दिवस वाले दिन छुटटी होने के चलते इस बार एक दिन पहले ही पर्यावरण दिवस को मनाया जा रहा है। जिसके चलते बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैलियां निकाली है।