रचनात्मक शिक्षण की दिशा में एक कदम, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में कला एकीकरण कार्यशाला का सफल आयोजन
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर 12 फरवरी,2025 को एकदिवसीय "कला एकीकरण
कार्यशाला" का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षण को रचनात्मक अभिव्यक्ति के
माध्यम से अधिक प्रभावी और रुचिकर बनाना था। कार्यशाला में शिक्षकों को विषयों में कला के एकीकरण
के आधुनिक एवं व्यावहारिक तरीकों पर प्रशिक्षण दिया गया, जिससे शिक्षण अधिक आकर्षक और
विद्यार्थियों के लिए सहज हो सके।कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन श्री नरेंद्र शर्मा, प्रिंसिपल, सेवन स्टार
इंटरनेशनल स्कूल, भोटा, एवं श्रीमती वेगा शर्मा, अनुभवी जीवन प्रशिक्षक (लाइफ कोच) और शिक्षाशास्त्री
(पेडागॉजिस्ट) ने किया। उन्होंने शिक्षकों को नवाचार-आधारित शिक्षण रणनीतियों से परिचित कराया और
कला-आधारित शिक्षण की प्रभावशीलता पर प्रकाश डाला।इस कार्यशाला में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल
और ज्ञान विद्यापीठ विद्यालय आलमपुर के लगभग 60 शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षकों ने विभिन्न
गतिविधियों के माध्यम से दृश्य एवं प्रदर्शन कला को शिक्षण में शामिल करने के व्यावहारिक पहलुओं को
सीखा।विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कला-आधारित शिक्षण विधियाँ छात्रों
के सीखने के अनुभव को और अधिक प्रभावी एवं आनंददायक बनाती हैं। कार्यशाला में प्रस्तुत किए गए
नवाचारों को शिक्षकों ने न केवल सराहा, बल्कि अपने शिक्षण में अपनाने का संकल्प भी लिया।विद्यालय
प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसी शैक्षिक और रचनात्मक कार्यशालाओं के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई,
ताकि शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों से सशक्त किया जा सके और विद्यार्थियों के समग्र विकास
को बढ़ावा मिले।इस संपूर्ण कार्यशाला का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा की देखरेख
में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।