नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में वीरवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में वीरवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ ।संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में इंडियन साइंस कांग्रेस संगठन कोलकाता के सचिव डॉ एस रामा कृष्ण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।उन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का वैश्विक परिप्रेक्ष्य विषय पर अपने विचार रखें ।कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रमोद पटियाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संगोष्ठी के अध्यक्ष प्रो विजय कुंडल और संयोजक डॉ कृष्ण लाल ने इस सेमिनार की प्रासंगिकता व महत्व पर प्रकाश डालते हुए समिनार की दो दिवसीय संपूर्ण रूप रेखा प्रस्तुत की ।विशिष्ट अतिथियों के रूप मेंआई एस सी ए शिमला चैप्टर के संयोजक श्री के के शर्मा और पूर्व संयोजक डॉ नीरज शर्मा उपस्थित रहे ।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के प्रो अरविंद कुमार भट्ट ने बीज वक्तव्य प्रस्तुत किया। प्राणी विज्ञान के तत्वावधान में आयोजित हो रही इस दो दिवसीय संगोष्ठी में प्रदेश व देश के कॉलेज और विश्वविद्यालयों से आए हुए 70 शिक्षक अपने-अपने शोध प्रश्न पत्र प्रस्तुत करेंगे ।सेमिनार के सं डॉक्टर संदीप कुमार व बबीता सुमन ने बताया कि वीरवार को 45 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से शर्मिला भट्ट, भोरंज कॉलेज से डॉ जगजीत पटियाल ,नादौन कॉलेज से प्रो विक्रम सिंह, जुखला से डॉ देवेंद्र, देहरी से राकेश कुमार, सोलन रेनू बाला ,गंढालवी से पवन कुमार सहित अन्य अनेक शिक्षकों ने अपने-अपने शोध पत्र पढे। इस अवसर पर सेमिनार के आयोजन सदस्य प्रो सुनील पाठक, प्रो संजय चौहान, प्रो नीतिका व कॉलेज के समस्त स्टाफ सदस्यों सहित दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे ।