गरौड़ू गद्दीधार पंचायत के बाग बार्ड़ के सदोटी गांव में दो कमरों की गौशाला जलकर राख।

टिहरा( मण्डी) जैसे-जैसे गर्मी का मौसम बढ़ता जा रहा है क्षेत्र में आग की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है क्षेत्र के हियूण गांव में दो कमरों की गौशाला , वही भद्रेड गांव में चार कमरों की गौशाला एक सप्ताह के अंतराल में ही जलकर राख हो गई। वही ताजा घटनाक्रम में शनिवार को गरौड़ू गद्दीधार पंचायत के बाग वार्ड के सदोटी गांव में आग लगने से दो कमरों की गौशाला जलकर राख हो गईआग लगने की एक सप्ताह में ही यह तीसरी घटना घटित हो गई है ।आग की यह घटनाएं मानवीय भूल के कारण हो रही है या किन्हीं और कारणों से हो रही है इस पर लोगों को मंथन करने की जरूरत है और लोगों को आग घटनाओं से बचने के लिए पूरी एहतियात बरतनी होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाग सदोटी गांव के दो भाइयों मेहर चंद तथा रामचंद पुत्र पलफू राम उर्फ हुकमियां के दो कमरों की गौशाला में शनिवार शाम के समय अचानक आग लग गई जिसमें एक कमरा स्लेट पोश तथा एक कमरा टीम युक्त था जलकर राख हो गए। आग लगने की घटना सुनते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए लेकिन आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल था लेकिन भारी कोशिश और जद्दोजहद के बाद गौशाला के अंदर बंधे मवेशियों को बड़ी मुश्किल से बचा लिया गया लेकिन दो कमरे गौशाला के और अंदर रखा सामान वह घास जलकर राख हो गया। पटवारी हल्का ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पंचायत प्रधान सुनील ठाकुर ने बताया कि पीड़ित परिवारों का लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने लोगों से गर्मी के मौसम में आग से एहतियात बरतने की अपील की है। पंचायत प्रधान सुनील ठाकुर ने कहा कि यदि कहीं किसी घासनी में या जंगलों में कोई भी व्यक्ति आग लगाने की घटना में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि ऐसे तत्वों के बारे में वे पंचायत को सूचित करें जिसके लिए सूचना देने वाले को पंचायत की ओर से 5100 रुपए इनाम दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।