ग्राम पंचायत बसंतपुर के माध्यम से एक पानी का टैंक स्वीकृत।

टिहरा (मण्डी)- उप मंडल सरकाघाट के गांव हरलोट के अशोक कुमार का कहना है की वर्ष 2018 में उनको धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत बसंतपुर के माध्यम से एक पानी का टैंक स्वीकृत हुआ था जिसके लिए पंचायत ने संबंधित दस्तावेज भी मांग लिए थे जो उन्होंने अपने वार्ड सदस्य के हाथ दे दिए थे उसी दौरान उनके साथ साथ में अन्य ग्रामीणों को भी स्वीकृत हुये थे। वर्ष दिसंबर 2020 तक बाकि सभी लाभार्थियों के टैंक पंचायत द्वारा बनवा दिया गए लेकिन इनका पानी का टैंक आज दिन तक नहीं बनवाया गया। इस बारे में उन्होंने पंचायत से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उस शेल्फ के तहत आपका टैंक अब नहीं बन सकता । जबकि उनका कहना है कि उन्होंने सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी थी जिसके दस्तावेज भी पंचायत में नहीं मिल पा रहे है।

इस विषय में उन्होंने दिनांक 31/01/2022 को खंड विकास अधिकारी धर्मपुर एवंम उपायुक्त मंडी जिला मंडी को पत्र भेजा था जिसपर उपायुक्त मंडी द्वारा कार्यवाही करते हुए खंड विकास अधिकारी को शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करने हेतु कहा गया था। लेकिन लगभग एक डेढ़ माह का समय बीत जाने पर भी उन्हें कोई उत्तर नहीं दिया गया। उधर मामले को लेकर बीडीओ धर्मपुर करतार धीमान का कहना है कि उक्त शिकायत की छान बीन की जाएगी परंतु कार्यों की प्राथमिकता ग्राम पंचायत का अपना विषय होता है इसमें बीडीओ कार्यालय द्वारा दखलंदाजी नहीं की जाती है फिर भी चूंकि मामला 2018 का है प्रावधानों के तहत मनेरगा में शेल्फ साल दर साल होते है ऐसे में उन्हें नया शेल्फ डलवाकर पंचायत से ही समन्वय रखना चाहिए।