दिव्या आदर्श विद्या पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा में मनाया जा रहा है शानदार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस।

दिव्या आदर्श विद्या पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा, जिला हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में दिनांक 4.02.2024 से 28.02. 2024 तक राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
बहुत ही शानदार तरीके से मनाया जा रहा है | डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंट्री एजुकेशन
हमीरपुर द्वारा प्रेषित पत्र के अंतर्गत हर दिन की अनुसूची अनुसार स्कूल में विभिन्न
गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है | जिसमे लोकप्रिय विज्ञान वार्ता , विज्ञान एवं
प्रौद्योगिकी प्रश्नोतरी ,मिशन जीवन पर विज्ञानं गतिविधियाँ ,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
अपशिष्ट से सर्वोत्तम चीजों की गतिविधियाँ ,विज्ञानं मॉडल और चार्ट,भाषण प्रतियोगिता
‘विज्ञानं और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम विकास के बारे में छात्रों की जागरूकता ,नारा लेखन ,निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गयी | पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता में एंजेल आठवीं आक्षा (रामानुजन हाउस) प्रथम स्थान पर ,शान्वी आठवीं कक्षा (रामानुजन हाउस) द्वितीय स्थान पर व्‌ सौम्य और नविका (कल्पना चावला) हाउस तृतीय स्थान पर रहे |इसके साथ नारा लेखन प्रतियोगिता में एंजेल आठवीं कक्षा (कलाम हाउस) ने प्रथम स्थान हासिल किया , निबंध लेखन में पलक और हर्षिता ग्यारहवीं कक्षा की छात्रों ने बाजी मारी | भाषण प्रतियोगिता में शगुन ग्यारहवीं कक्षा (रामानुजन हाउस) प्रथम स्थान पर रही , तमन्ना छठी 3 कक्षा (पटेल हाउस) द्वितीय स्थान पर व वैष्णबी ,कल्पना चावला हाउस के रिधिमा और सुचिता प्रथम स्थान पर, और पल्ल्वीऔर रियांशिका (पटेल हाउस) तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कंचन भारद्वाज ने छात्रों की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी, और बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना भी की।
और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य और टीम के सदस्यों की सराहना भी की। साथ ही आगे चल कर आगामी प्रतियोगिताओं के लिए भी प्रेरित किया।