Homeदेशराजस्थानकरीब 200 करोड़ रुपए किसानों के सीधे खातों में होंगे जमा, दिसम्बर...

करीब 200 करोड़ रुपए किसानों के सीधे खातों में होंगे जमा, दिसम्बर की इस तारीख को आएगी पेमेंट।

करीब 200 करोड़ रुपए किसानों के सीधे खातों में होंगे जमा, दिसम्बर की इस तारीख को आएगी पेमेंट।

राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है. कृषि विभाग की 10 योजनाओं में इकाई स्थापित करने वाले किसानों को अनुदान राशि का भुगतान 15 दिसंबर को एक साथ कर दिया जाएगा. इन योजनाओं में करीब 200 करोड़ रुपए किसानों के खातों में सीधे जमा किए जाएंगे. पहले चरण में तारबंदी, वर्मी कम्पोस्ट, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना कार्यक्रम से जुड़े लक्ष्य जारी किए जा चुके हैं.

राजस्थान में सबसे ज्यादा 18900 किसानों को गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना में जैविक इकाई स्थापित करने के लिए अनुदान राशि का भुगतान किया जाएगा. 10 हजार किसानों को तारबंदी व 4724 को वर्मी कम्पोस्ट इकाई का अनुदान दिया जाएगा. वर्मी कम्पोस्ट इकाई के लिए अधिकतम 10 हजार रुपए, तारबंदी के लिए अधिकतम 40 हजार व गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना में 50 हजार रुपए तक अनुदान मिलेगा.

आपको बता दें कि कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में किसानों का अनुदान दो साल से बकाया है. विभाग की फील्ड टीम ने किसानों की कृषि इकाइयों के भौतिक सत्यापन का काम शुरू कर दिया है. सीकर में तीन करोड़ से ज्यादा अनुदान वितरण का लक्ष्य कृषि विभाग के अनुसार सीकर जिले के लिए पहले चरण में 125 वर्मी कम्पोस्ट इकाई, 130 तारबंदी इकाई व 400 गोवर्धन जैविक उर्वरक इकाई के लिए अनुदान देने का लक्ष्य रखा है.पीएम कुसुम योजना के माध्यम से सोलर पम्प की स्थापना के लिए 15 हजार किसानों को लाभान्वित किया जाएगा. 15 हजार किसानों को ड्रिप इरिगेशन के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. साथ ही 1 हजार युवाओं को कृषि-अकृषि ऋण दिए जाएंगे. पशुपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण के साथ-साथ एक हजार नए डेयरी बूथों का आवंटन किया जाएगा. 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स की स्थापना और एक हजार नए दूध संकलन केन्द्रों का उद्घाटन भी किया जाएगा.

Read More 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!