सतलुज नदी पर निर्माणाधीन 450 मेगावाट क्षमता वाली शोंगठंग -करछम जल विधुत परियोजना में एक हादसा पेश आया हैं। हादसे में रल्ली स्थित शर शाफ्ट में ट्रॉली टूटने से दो कामगारों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरंग के अंदर काम करते हुए ट्रॉली का वायर टूट गया जिस कारण दो कामगारो की मौत हो गई।
मृतक की पहचान में बिहारी लाल उम्र 49 गांव शुला पोस्ट ऑफिस ननखड़ी जिला शिमला व खूब राम गांव गुमन उम्र 35 पोस्ट ऑफिस निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई हैं। खबर लिखे जाने तक शवों को बहार निकाला जा रहा था।