स्टील कम्पनी में हादसा, हाईड्रा मशीन की चपेट में आने से कामगार की मौत।

बरोटीवाला के तहत बुरांवाला में हाईड्रा मशीन की चपेट में आने से एक कामगार की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला राजीव प्रसाद निवासी मोहु उत्तर प्रदेश के बयान पर दर्ज किया गया कि वह पिछले करीब 2-3 माह से प्राइम स्टील कम्पनी बुरांवाला में हाईड्रा मशीन पर माल अनलोड करने का काम करता है।

उसकी व राहुल की ड्यूटी प्रात: 8 बजे से शाम 8 बजे तक हाईड्रा मशीन पर माल अनलोड करने के लिए लगी थी तथा हाईड्रा मशीन को चालक चला रहा था। जब हाईड्रा से सामान अनलोड करने के बाद राहुल हाईड्रा को चेन डालने के लिए नीचे झुका तो उसी समय हाईड्रा मशीन का लोहे का रस्सा टूट गया और राहुल हाईड्रा के लोहा के गाडर की चपेट में आ गया, जिससे राहुल को काफी चोटें आईं।

उसे कम्पनी के कर्मचारी इलाज हेतु पीजीआई चंडीगढ़ ले गए जहां पर राहुल की मौत हो गई। यह हादसा हाईड्रा चालक की लापरवाही व कम्पनी प्रबंधकों द्वारा कोई भी सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध न करवाने के कारण हुआ है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।