हमीरपुर में हुई भारी बारिश से खुली प्रशासन की पोल।

राजेश खन्ना – जिला हमीरपुर में आज देर शाम को हुई तेज बारिश से प्रशासन की पोल खोलते हुए नजर आता हमीरपुर का बस स्टैंड गर्म भी काफी थी लेकिन बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर और अंदर दोने और कचरे का ढेर लगा हुया है हर तरफ प्लास्टिक की बोतल और कुड़ा कर्कट विखरा पढा है..
बस स्टैंड हमीरपुर में बरसातों के पानी की कोई भी निकासी नहीं है देख जा रहा है कि राहगीर को भी बस स्टैंड को पार करने में काफी दुविधा का सामना करना पड़ रहा है क्यू की बरसात का पानी बस स्टैंड के अन्दर और बाहर दोनों जगह पर है और सिवरैज भी शावर की तरह उप्पर की ओर वार वार उठ रहा है यहा तक की जिस दिन तेज बारिश होती हैं तो ये सिवरैज का जो ढकन है वह बाहर निकल जाता है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और तो और प्रशासन की गाड़ी भी यहा से अक्सर गुजराती रहती हैं लेकिन उन के तो बस अपनी गाड़ी में ही सफर करना हैं जिस दिन पेदल चलना हुया उस दिन प्रशासन की सोई हुई आँख खुल सकती है.
बस स्टैंड के पास धूप हो या फिर बरसता लोगो के अपनी बस के लिए बस स्टैंड पर धूप में और बरसातों के दिने में छाता लेकर बस स्टैंड के बाहर खड़ा होना पड़ता है और उन के लिए बाहर वेठने के लिए कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है