पति की हत्या कर कमरे में छिपा लाश, घर में ताला लगाकर हुई फरार।

दिल्ली में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दें, यहां डाबड़ी इलाके में एक महिला ने अपने ही पति को मौत के घाट उतर दिया. जिसके बाद शव को कमरे में ही छिपा कर रख दिया और वहां से फरार हो गई. हादसे के बारे में पता चलने पर सुचना पुलिस को दी गई. जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर गयी और वहां का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है.

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात डाबड़ी की है. जहाँ पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी और घर में बाहर से कुंडी लगा वहां से फरार हो गई. दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी 20 अगस्त को लगी, जब पुलिस को कॉल मिली कि बंद घर से तेज बदबू आ रही है.

जिसके बाद पुलिस टीम वहां पर गयी और घर का दरवाजा खोला. घर में बुरी तरह सड़ चुकी हालत में एक शव था. पुलिस ने जब उसकी पहचान की तो पता लगा कि शव सचिन नाम के व्यक्ति का है. शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

पुलिस का कहना ने बताया कि हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चली. पहली मंजिल के लास्ट के कमरे में सचिन शव पड़ा था.