पत्नी की मौत हो जाने के आठ माह बाद अपनी ससुराल में भाई के साथ आया युवक घर में साली को अकेली पाकर उसे भगा ले गया। घर के बक्सों के ताले तोड़ युवती उसमें रखे जेवर व नकदी भी निकाल ले गई।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी करीब तीन वर्ष पहले एटा जिला के गांव दाउदगंज में हुई थी। करीब आठ माह पहले संदिग्ध परिस्थिति में उक्त युवती की मौत हो गई थी।चार मई को युवती के मायके के स्वजन एक रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे। घर पर युवती की बहन अकेली थी। तभी मृतक युवती का पति अपने भाई के साथ ससुराल आया व घर में अकेली साली को ले गया।युवती के भाई ने अपने बहनोई व उसके छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।