नाहन : आर्मी भर्ती कार्यालय शिमला के कर्नल पुषविन्दर कौर ने बताया कि अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिला के उन उम्मीदवारों को जिन्होंने ऑनलाइन परिक्षा उत्तीर्ण की है, को शारीरिक दक्षता हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि भर्ती रैली रामपुर बुशहर में 3 से 9 सितम्बर तक प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपटटी में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर और 1.6 किलोमीटर की दौड़ व कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिनअप निकालने होंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अपने साथ दसवीं और प्लस टू का प्रमाणपत्र, स्थाई पते के लिए हिमाचली बोनाफाईड प्रमाणपत्र, डोगरा श्रेणी/अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र जोकि क्यूआर कोड़ सहित नाईब तहसीलदार व तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो, लेकर आए।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को भर्ती अधिसूचना के आधार पर शपथ पत्र, गहरे नीले रंग की पृष्ठभूमि के साथ 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, अविवाहित प्रमाणपत्र भी लाना आवश्यक होगा। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पास एनसीसी, एनआईईएलआईटी/आईटीआई से प्राप्त तकनीकी शिक्षा प्रमाणपत्र और वैध खेल प्रमाणपत्र हो उन्हें भी साथ लेकर आए। भर्ती के लिए आने वाले ऐसे उम्मीदवार जिनके पिता सेना में कार्यरत है या सेवानिवृत हो चुके है अपने साथ सम्बन्ध प्रमाणपत्र और डिस्चार्ज बुक की एक प्रति साथ लाए।उन्होने युवाओं से अपील की कि वह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर भर्ती अधिकारी शिमला से सम्पर्क करें।