गरीबों को बंटी सहायता राशि।

टिहरा( मण्डी) —–सरकाघाट में वेसहारों की सहारा वनी सेवा संकल्प समिति की मासिक बैठक अध्यक्ष एनआर पाठक की अध्यक्षता में सरकाघाट में संपन्न हुई। बैठक में सेवा संकल्प समिति अध्यक्ष एनआर पाठक ने कहा कि जन सेवा सर्वोत्तम धर्म है इसी लक्ष्य को लेकर समिति का मार्ग प्रकाशमय हो रहा है समिति दिनोंदिन पनपते कैंसर, हृदय रोग, गुर्दे का काम न करना जैसे भयंकर रोगों के उपचार में रोगियों को यथासंभव सहायता करते हैं निर्धनता, दैवीय प्रकोप तथा निर्धन गरीब तथा पढ़ाई में अव्वल आने वाले 12 छात्रों को 1 लाख 20 हजार की राशी अगले माह से स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया है वही । सनिवार को सेवा संकल्प समिति ने 34मरीजों को 2 लाख 70 हजार की राशि के चेक वितरित किए।जिनमें कृष्ण चंद्र 11हजार ,हेमराज 11हजार, प्रोमिला कुमारी 11हजार ,व्यासा देवी 11हजार , लता देवी 11हजार ,जगदीश चंद 11हजार ,
सपना देवी 11हजार , लकी राम 11हजार , पिंकी देवी 11हजार , सिया 11हजार , सुमित कुमार 7हजार , तेजो देवी 7हजार , सुंदर सिंह 7हजार व 8 कंबल, दीपा 7हजार , सीमा देवी 7हजार , जुनू देवी 7हजार , नीलम कुमारी 6हजार , नीलम कुमारी 5हजार , निर्मला 5हजार , सुशीला 5हजार ,ज्योति 5हजार ,
विशन दास 5 हजार ,सीताराम 5हजार , कुशमा शर्मा 5हजार , अमर सिंह 5हजार , देवेंद्र कुमार 5हजार ,प्रोमिला कुमारी 3हजार , नारायण सिंह 3हजार , सोमा देवी 3हजार , प्रीतम 3हजार , राजेंद्र कुमार 3हजार रुपयों के चेक दिए गए ।इस मौके पर समिति के महासचिव चंद्रमणी वर्मा, बृजलाल भारद्वाज ,ध्यान सिंह चौहान, सूश्री शकुंतला, डॉ विजय कुमार शर्मा, ललित जमवाल,मनोहर लाल शर्मा, राधा लाल, प्रेम सिंह ठाकुर, जगदीश कुमार भरवाल, ताराचंद ,नानक चंद शर्मा, देवराज शर्मा, दिलीप सिंह, रत्न लाल, उपस्थित थे