अक्षय ठाकुर ने नीट परीक्षा में पांच सौ अट्ठारह अंक लेकर सफलता हासिल की

टिहरा (मण्डी)- सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत चोलथरा के गांव कोठी से सुरेश ठाकुर एवं सीमा ठाकुर के सुपुत्र अक्षय ठाकुर ने नीट परीक्षा में पांच सौ अट्ठारह अंक लेकर सफलता हासिल की है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है अक्षय ने अपनी दसवीं कक्षा डीएवी मंडी से की है तथा प्लस टू की परीक्षा अजय मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरौन से की है तदपश्चात हिम अकादमी हमीरपुर से नीट परीक्षा की कोचिंग ली है अक्षय का बचपन से डॉक्टर बनने का सपना था जिसके लिए उन्नोहन्ने लग्तार कड़ी मेहनत की है अक्षय के पिता सुरेश ठाकुर इंश्योरेंस सेक्टर में काम करते है तथा माता सीमा साधारण गृहणी है अक्षय आरंभ से मेधावी छात्र रहे है इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,गुरूजन्नो तथा अपनी मेहनत को दिया है अक्षय की सफलता पर अजय मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरौन के चेयरमैन हाकम चंद पठानिया,प्रधानाचार्य लता पठानियां, जिला परिषद सदस्या वंदना गुलेरिया, बीडीसी सदस्य विजय कुमार,प्रधान मेहर चंद गारला,उप प्रधान विजय बनयाल, ,पूर्व बी डी सी सदस्या कुसुम,वार्ड सदस्य अरुणा,पूर्व बीडीसी सदस्य संजीव कुमार, डॉक्टर सुनील ठाकुर,पूर्व कॉलेज प्रधानाचार्य श्याम सिंह ठाकुर,पूर्व प्रधानाचार्य प्रभ दयाल ठाकुर,पूर्व सहायक अभियंता गोवर्धन सिंह ठाकुर,पूर्व उप प्रधान राकेश बनयाल, देश राज,प्रवीण वर्मा,तारा चंद,केसर सिंह ,कश्मीर सिंह,लश्करी राम सहित कई लोगो ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।