हिम अकादमी की होनहारों छात्राओं अलीना और अनन्याश्री ने कला उत्सव में लहराया परचम : राष्ट्रीय मंच के लिए तैयार!
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर की दो प्रतिभाशाली छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं में आयोजित प्रतिष्ठित कला उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा नवमी की अनन्याश्री ने सोलो क्लासिकल वोकल श्रेणी में राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित की, वहीं अलिना ने भी क्लासिकल डांस श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना नाम दर्ज किया।
इस शानदार उपलब्धि के पीछे विद्यालय के संगीत और नृत्य विभागों का भी अहम योगदान है, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता और समर्पण से अनन्याश्री की गायन क्षमता को निखारा और अलिना की नृत्य प्रतिभा को निरंतर तराशा। विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर दोनों छात्राओं के साथ-साथ संगीत और नृत्य विभाग के अध्यापकों (श्री मनोज कुमार ,श्रीमती शैलजा कुमारी ,श्रीमती हिमानी ठाकुर तथा श्री आकाश अटवाल तथा मालिन)को भी बधाई दी और उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।