जल जीवन मिशन के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के सभी 17. 09 लाख ग्रामीण घरों को नल सुविधा प्रदान की गई है।

हिमाचल प्रदेश में जुलाई 2023 तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के सभी
17. 09 लाख ग्रामीण घरों को नल सुविधा के माध्यम से उच्च गुणबत्ता की नियमित पेयजल सुबिधा उपलब्ध करबाई जा रही है /
केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मन्त्री श्री प्रहलाद पटेल ने संसद में राज्य सभा सांसद प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार को बताया की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बिलासपुर जिला के सभी
एक लाख ग्रामीण घरों , चम्बा जिला के सभी 1 . 22 लाख ग्रामीण घरों , हमीरपुर जिला के सभी 1 . 13 लाख ग्रामीण घरों , काँगड़ा जिला के सभी 4 . 00 लाख घरों , किन्नौर जिला के सभी 0 . 23 लाख , कुल्लु जिला के सभी 1 . 14 लाख लाहौल स्पीति जिला के सभी 0 . 07 लाख घरों , मण्डी जिला के सभी 3 . 08 लाख , शिमला जिला के सभी 1. 72 लाख , सिरमौर जिला के सभी 1 . 22 लाख , सोलन जिला के 1 . 14 लाख ,और ऊना जिला के सभी 1 . 14 लाख ग्रामीण घरों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पीने योग्य नल जल की आपूर्ति की जा रही है /
उन्होंने बताया की केन्द्र सरकार बर्ष 2019 से राज्यों की हिस्सेदारी से जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर जल का कार्यन्वन कर रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित गुणबत्ता का जल नियमित तौर पर प्रदान किया जा सके