घुमारवीं बस स्टैंड के सभी वैकल्पिक रास्ते किए बंद, बसों के अलावा कोई भी वाहन प्रवेश नहीं।

बिलासपुर घुमारवीं _29 अगस्त घुमारवी शहर के बीचों बीच बस अड्डे पर अब बसों के अलावा कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। परिवहन विभाग ने बस अड्डे के चारों तरफ हर उस रास्ते को बंद कर दिया है, जहां से लोग स्कूटी या अन्य वाहन लेकर बस स्टैंड पहुंचते हैं।

बस स्टैंड के भीतर हुई परिवहन विभाग के कर्मी व बाहरी युवक के बीच मारपीट के बाद परिवहन विभाग के आला अधिकारियों ने घुमारवीं पहुंचने के बाद यह निर्णय लेते हुए लोहे की पाइपें व सीमेंट के बैंच लगाकर रास्तों को बंद करवा दिया है। अब सिर्फ मुख्य रास्ते से बसों का प्रवेश व निकास रहेगा।

बसों के अलावा कोई भी वाहन बस स्टैंड में नहीं आएगा। इससे पहले लोग पुराने बस अड्डे की तरफ जाने वाली सड़क, कॅटीन गली से आने वाले रास्ते व विभागीय कार्यालय के पिछली तरफ से बने रास्ते से बाइकें स्कूटी व कारें लेकर बस स्टैंड पर पहुंच जाते थे। इससे बस स्टैंड के भीतर जाम की स्थिति बनी रहती थी। इसके अलावा बसों को खड़ा करने के लिए जगह भी पर्याप्त नहीं रहती थी परिवहन विभाग की तरफ से कड़े कदम उठाते हुए साफ आदेश कर दिए गए हैं कि बस स्टैंड में बसों की ही आने जाने की आवाजाही रहेगी।