कुठेडा़, हमीरपुर 12 अक्टुबर (रांगडा जी) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पशुपालन विभाग हमीरपुर द्वारा बुधवार को मझोग सुल्तानी पंचायत में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ! शिविर में स्थानीय प्रधान सुभाष चन्द शामा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाते हुए पशुपालन विभाग का क्षेत्र में जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए आभार जताया ! इस मौके पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सचिन शामा,डॉक्टर राठौर,डॉक्टर पाटिल ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए पशुओं में होने वाले विभिन्न रोगों व उन के उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी वहीं पशुओं के आहार व व पशुओं के टीकाकरण के बारे में भी पशुपालकों को विस्तार से बताया ! पशु पंजीकरण अभियान के बारे में बताते हुए पशु चिकित्सकों ने पशुपालकों को अपने पशुओं का पंजीकरण विभाग के पास करवाने की भी अपील की ! वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पाटिल, डॉक्टर राठौर एवम डॉक्टर सचिन शामा ने बताया कि शिविर में पहुंचे पंचायत मझोग सुल्तानी एवम अन्य ग्राम पंचायतों के करीब 100 पशुपालकों को विभाग की ओर से पशुओं के उपचार संबंधी विभिन्न दवाओं की किट भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गईं ! उन्होंने कहा कि इस तरह के जागरूकता शिविरों का आयोजन विकास खण्ड हमीरपुर व हमीरपुर की अन्य पंचायतों में भी किया जाएगा ! इस मौके पर मझोग सुल्तानी ग्राम पंचायत की प्रधान सुभाष चन्द शामा,डॉक्टर सुरेंदर,डॉक्टर वनीत ठाकुर, जिला परिषद सदस्य आशा देवी ठाकुर,पूर्व प्रधान चंद्रशेखर व पूर्व प्रधान रंजन शर्मा पंचायत वार्ड सदस्य मनोज ठाकुर, स्वरूप, सुभाष चन्द रांगड़ा, नरेंद शर्मा, गिरधारी लाल, लक्की, बिक्कू, मनोहर, अरुणा, सीमा, अशोक, सुरजीत, देवराज, मोना, अनिल, जोगिंदर, दलजीत, बिक्रम,सतीश आदि लोग मौजूद थे !