अन्वेषिका शर्मा तथा अच्युत कृष्णा साइंस क्विज में प्रथम।

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में 16 सितंबर को ओजोन दिवस उत्साह से मनाया गया। यह दिन ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने की याद दिलाता है। कक्षा नवमी से बारहवीं के विद्यार्थियों को इससे संबंधित वीडियो दर्शाकर ओजोन के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत साइंस क्विज का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदनों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें बॉस सदन से अन्वेषिका शर्मा व अच्युत कृष्णा ने प्रथम स्थान , भावा सदन से जागृति जिंटा व स्वाति ने द्वितीय स्थान, रमन सदन से राहुल और महक भारती तृतीय स्थान पर तथा आर्यभट्ट सदन से अदिति और आदित्य चोपड़ा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती नैना लखनपाल तथा अकादमिक प्रधानाचार्या डॉo हिमांशु शर्मा ने
सभी विज्ञान अध्यापकों व प्रतिभागियों की रहना करते हुए बहुत-बहुत बधाई दी।