हमीरपुर 12 जून। उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित बचत भवन की खाली दुकान नंबर-3 को मासिक किराये पर दिया जाएगा। यह आवंटन नीलामी के माध्यम से किया जाएगा और यह नीलामी 26 जून को दोपहर बाद साढे तीन बजे एडीसी कार्यालय में की जाएगी।
एडीसी एवं जिला बचत विकास एवं सेवा समिति के उपाध्यक्ष जितेंद्र सांजटा ने बताया कि यह दुकान लेने के इच्छुक व्यवसायी अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों सहित 25 जून शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हंै। उन्होंने बताया कि बोलीदाता को नीलामी से पूर्व दस हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। दुकान का न्यूनतम आरक्षित मासिक किराया 12 हजार रुपये होगा तथा मासिक किराये पर जीएसटी अलग से देय होगा। अधिकतम बोलीदाता के नाम ही यह दुकान किराये पर दी जाएगी तथा नीलामी के पश्चात तीन माह का किराया अग्रिम राशि के तौर पर लिया जाएगा।
नीलामी से संबंधित सभी नियमों एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए एडीसी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।