प्रांतीय ज्ञानोत्सव प्रतियोगिता में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल (विकास नगर) की अर्शी झोबटा द्वितीय स्थान पर।

प्रांतीय ज्ञानोत्सव प्रतियोगिता शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा संस्थान उत्थान न्यास

(हिमाचल प्रदेश) द्वारा 22- 23 अप्रैल को सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल( बणी) में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के दौरान हिम अकादमी के तीन विद्यार्थियों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता कक्षा आठवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई जिसका विषय-मेरे सपनों का आत्मनिर्भर – हिमाचल रहा। इस प्रतियोगिता में हिम अकादमी िकासनगर की कक्षा दसवीं की अर्शिया , कक्षा बारहवीं से अर्शी झोबटा तथा जागृति ठाकुर ने भाग लिया। इनमें से कक्षा + 2 की छात्रा अर्शी झोबटा ने इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें अर्शी को प्रधानाचार्या डॉoहिमांशु शर्मा सहित विद्यालय समन्वयक
श्रीमती शशि बाला ने सम्मानित किया । विद्यालय प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती नैना लखन पाल जी ने अर्शी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।