हमीरपुर के कलंझड़ी देवी मेले का आशीष शर्मा ने किया उद्घाटन कहा-मेले भाईचारे का प्रतीक।

हमीरपुर 25 जून- हमीरपुर के समीपवर्ती कस्बे कलंझड़ी देवी में वर्षों से आयोजित होने वाले कलंझड़ी देवी मेले का उद्घाटन हमीरपुर के युवा नेता व प्रदेश गौ सेवा सदन के सदस्य आशीष शर्मा ने किया। इस अवसर पर आशीष शर्मा ने कहा कि मेले भाईचारे व प्राचीन संस्कृति को सहेजने के कारगर मंच हैं। समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ाने व स्थापित करने के लिए वह राजनीति के क्षेत्र में आए हैं। आशीष ने कहा कि अभी से उनके प्रति जनता का विश्वास व समर्थन यह बता रहा है कि लोगों में स्वच्छ व ईमानदार सिस्टम को कायम करने की इच्छा शक्ति लगातार बढ़ती जा रही है। समाज स्वच्छ व ईमानदार छवि के लोगों को सियासी सिस्टम में स्थापित करना चाहता है। आशीष शर्मा ने मेला आयोजकों का आभार व धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह से वर्षों से इस मेले को आयोजित करवाया जाता रहा है वह एक अनुकरणीय मिसाल है। समाज से सिस्टम में अच्छे लोग आएंगे तो जनता को भी सुविधाएं मिलेंगी।