हमीरपुर के समाजसेवी आशीष शर्मा ने बुधवार को वार्ड -1अणु मे सैनिक कैटीन का उद्धघाटन किया । उन्हें अणु मे नई दुकान सैनिक कैटीन खोलने पर संजीव ठाकुर को बधाई देते हुए शुभकामनाये दी है। आशीष शर्मा ने कहा कि ये मेरा शौभाग्य है कि हमीरपुर की जनता मेरे साथ है और यह जनता का प्यार है कि हर कार्यक्रम मे मुझे बुलाते है तथा मुझे जनसेवा का मौका देते है।