सुन्नी स्कूल में स्वच्छता का अलख
सुन्नी, पीएमश्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में स्वच्छता पर जागरूक किया गया । मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष नगर पंचायत सुन्नी प्रदीप शर्मा ने स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश,प्रदेश और गांव को स्वच्छ रखने की हर नागरिक की जिम्मेवारी बनती है और पर्यावरण स्वच्छ रहे इस कार्य के लिए हर विद्यार्थी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । कहने की वस्तुओं और शीतल पेय की खाली बोतलों को जगह जगह ने फेंके । नगर पंचायत द्वारा कचरा प्रबंधन के लिए हर वार्ड और बस ठहराव पर व्यवस्था की गई है । सुन्नी पूरी तरह स्वच्छ दिखे यही उनका सपना है।
इस दौरान थाना प्रभारी सुन्नी दिलु राम शर्मा ने बच्चों को यातायात नियम और उनकी अवेहलना करने पर जुर्माने बारे विस्तृत जानकारी दी तथा नशे के दुष्प्रभावों और ऑनलाइन फ्रॉड पर भी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन को चलते वक्त दोनों सवार को हेलमेट पहनना अतिआवश्यक है और कानून की अवेहलना करने पर जुर्माने सहित वाहन को जब्त करने का भी प्रावधान है । उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि आज नशा युवकों को अपनी गिरफ्त में जकड़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के सौदागरों को धर पकड़ के लिए मुहिम छेड़ी गई है और काफी हद तक पुलिस कामयाब भी हुई है । इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड पर विस्तृत जानकारी दी । इस दौरान सामुदायिक अस्पताल सुन्नी की चिकित्सक डॉ पारुल शर्मा ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि संतुलित आहार ही हमें रोगों से बचाती है । उन्होंने बच्चों को मोबाइलेंस दूर रहने की भी नसीहत दी । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन रघुवंशी ने समस्त अथिति गणों का बच्चों को दी गई ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए धन्यवाद किया । इस अवसर पर एस आई राम लाल शर्मा,पार्षद उमा हिमराल,नामित सदस्य आशा कंवर,सैनिटरी निरीक्षक सूर्यांश सहित समस्त स्कूल स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे ।
इस दौरान अध्यक्ष नगर पंचायत सुन्नी प्रदीप शर्मा की अगुवाई में विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया और विद्यालय परिसर में रसोईघर में बन रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत को भी परखा।
इस दौरान अध्यक्ष नगर पंचायत सुन्नी प्रदीप शर्मा,थाना प्रभारी सुन्नी दिलु राम शर्मा, एस आई राम लाल शर्मा,पार्षद उमा हिमराल और नामित सदस्य आशा कंवर ने सामूहिक राशि द्वारा प्राथमिक पाठशाला में 8 गरीब परिवार के शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को वर्दियां भी भेंट की तथा भोजन पट्टी की कमी जूझ रहे प्राथमिक विद्यालय को जल्द भोजन पट्टी दें का आश्वासन दिया गया।
सुन्नी स्कूल में स्वच्छता,यातायात नियमों,ऑनलाइन फ्रॉड और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते वक्ता और प्राथमिक विद्यालय में गरीब बच्चों को वर्दियां बांटते ।